कविता का सार
यह कविता कुछ अमीर सभ्यताओं द्वारा स्वयं के लिए निर्धारित, छोटे व बदलते लक्ष्यों पर दुःख व्यक्त करती है। यह कुछ अमीर सभ्यताओं की अनुचित फायदा और लाभ प्राप्त करने की प्रवृत्ति पर खेद व्यक्त करती है। कविता यह कहती है कि ऐसी अमीर सभ्यताऐं अपने आप को अनावश्यक दुःख में डुबोती हैं लेकिन इनका कोई भी दुःख मीठा और ऊँचे लक्ष्य के कारण से नहीं होता है। और यह कि ये अमीर सभ्यताऐं दुनिया से सब कुछ प्राप्त करने के बावजूद नेक इरादे होने से प्राप्त होने वाले आनंद को नहीं प्राप्त कर पाती हैं। यह कविता मात्रिक एवं तुकांत है।
मात्रिक कविता
एक चरण में १३ मात्रा। दुसरे चरण में १५ मात्रा। और आगे इसी क्रम में।
Here is a list of select words with the intended meaning in the poem. Some words may have meanings in addition to those mentioned here:
Essence of poem "Poverty of some rich civilised states" This poem laments the myopic, shifting goals set for themselves by some rich civilised states. It regrets the tendency of some rich civilised states to seek undue advantage and profit. The poem asserts such states bring undue sorrow upon themselves but that none of the sorrow is sweet and rooted in an effort to pursue lofty goals.
And that these rich civilised states despite receiving everything from the world do not savour the joy of being well intentioned.